पटना : BPSC ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 60 वीं 62 वीं सयुंक्त परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आयोग के रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया है. इसे bpsc.bih.nic.in पर जाकर चैक किया जा सकता है. आयोग ने सफल उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की गई है, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था.
BPSC ने उन उमीदवारों की सूची जारी की है जिन्होंने पीटी परीक्षा को पास किया है. फरवरी 13 को ये परीक्षा 35 जिलों के 390 सेंटर में आयोजित की गई थी. इस साल BPSC की परीक्षा में 160086 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. सफल हुए 8282 कैंडिडेट्स का नाम जारी किया गया है. BPSC की 60 वीं 62 वीं सयुंक्त परीक्षा का नया सिलेबस मंगलवार को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है.
कैसे देंखे अपना BPSC CCE Prelims Result 2017
1- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2- BPSC CCE Prelims Result 2017 पर क्लिक करें.
3- जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
बता दें आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन इसी साल फरवरी के महीने में आयोजित की गई थी. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस बार की परीक्षा में 8282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.