लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने APO 2015 (सहायक अभियोजन अधिकारी) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसके अलावा आयोग कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी रिजल्ट चस्पा कर दिया गया है. आयोग ने अंतिम रूप से चयनित 372 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, इनमें बिजनौर के पिंकू कुमार ने टॉप किया है.
इस परीक्षा का इंटरव्यू दो चरणों में 22 अगस्त तक आयोजित किया गया था. पूरे तीन साल बाद परीक्षा परिणाम के साथ पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया में कई परीक्षार्थियों को पहले प्रयास में सफलता हासिल हुई है. इस परीक्षा में 372 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. सामान्य-229, ओबीसी-88, एससी-55, फ्रीडम फाइटर-7, महिला-74 सफल घोषित हुए हैं. बता दें, मुख्य परीक्षा में 1244 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. रिजल्ट आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटिहार ने घोषित किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई दूसरी परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए. इनमें राजकीय मेडिकल कॉलेजो में प्रवक्ता फार्माकोलॉजी, प्रवक्ता ब्लड बैंक, उपक्रीड़ाधिकारी, राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता संगीत, प्रवक्ता भौतिकी के पदों पर अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं.