नई दिल्ली : द इंस्टीट्यूट कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर देखा जा सकता है. इस परीक्षा में तान्या कथूरिया और मुस्तफा मुफद्दलभाई ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर अवनीत कुमार रहे हैं.
ऐसे देखें देखें रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाएं
2- Icsi cs 2017 results लिंक पर क्लिक करें.
3- परीक्षा का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
4- रोल नंबर के साथ अन्य जानकारियां सब्मिट करें.
5- प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
परीक्षा का आयोजन 3 और 4 जुलाई को करवाया गया था.
बता दें कि फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव और उसके बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम पास करना होता है. उसके बाद सीएस बनता है. इसमें 50 मल्टीपल चॉइस वाले सवाल दिए गए थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का वक्त दिया गया था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे.