नई दिल्ली : आप भी अगर अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. नीचे दिए गए पद के लिए अप्लाई करने से पहले आपके लिए नीचे दी गई जानकारी जानना बेहद जरूरी है.
कुल पदों की संख्या : 10
पद का नाम : अधीक्षक
उम्र सीमा : इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारी की अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
योग्यता : आप भी अगर इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए.
जॉब लोकेशन : नई दिल्ली
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं, इसी के साथ ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए. उम्मीदवार अपने दस्तावेज इस पते पर Deputy Director (Admn),- Office of the Director General. Narcotics Control Bureau. West Block. NO. 1. Wing No. -5. R.K. Puram. -New Delhi-110066 पर भेजें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार narcoticsindia.nic.in पर जाएं.
अंतिम तारीख : 03 अक्टूबर 2017
चयन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी : इस पोस्ट के लिए मासिक आय 9300-34800 रुपए तय की गई है.