ब्रिटेन: वैसे तो आपने अजीबोगरीब नौकरियों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल ब्रिटेन के एक स्टोर ने सेक्स टॉयज का रिव्यू करने वाले शख्स के लिए वैकेंसी निकाली है, खास बात यह है कि इस इस पोस्ट के लिए चुने गए लोगों को मोटी सैलरी भी दी जाएगी.
ब्रिटेन के इस स्टोर का नाम है लव यू. यह स्टोर एडल्ट सामानों की बिक्री करता है. इस स्टोर पर काम करने वालों को अंडरगार्मेंट्स, सेक्स टॉयज और सेक्स गेम्स आदि का रिव्यू करना होगा. इतना ही नहीं रिव्यू के बाद प्रोडक्ट्स बेचते समय ग्राहकों को भी इसके बारे में जानकारी देनी होगी कि ये कितना हॉट है.
खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का पढ़ा-लिखा होना आवश्यक नहीं है. वहीं इस पोस्ट पर चुने गए उम्मीदवारों को 28000 यूरो यानि 23 लाख रुपये वार्षिक सैलरी दी जाएगी. यानि इस पोस्ट पर काम करने उम्मीदवार महीने के करीब 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.
इसके अलावा चुने हुए उम्मीदवारों को सप्ताह में केवल 3 दिन ही ऑफिस आने की जरूरत है बाकि के 2 दिन वो घर बैठे ही अपना काम कर सकते हैं. इस पोस्ट के लिए आखिरी तारीख 15 सितंबर है.