नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2017 (CBSE Class 10 Compartment Exam results 2017)) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. ये परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
इससे पहले सीबीएसई ने 9 अगस्त को 12वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. जोकि बोर्ड के द्वारा 17 जुलाई को आयोजित कराई गई थी. ये परीक्षा ऐसे परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की गई थी. जोकि मुख्य परीक्षा को पास करने में असफल रहे थे. यहां फिर कम मार्क्स थे.
बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें से 82 प्रतिशत पास हुए थे. ये परीक्षाएं मार्च 2017 में आयोजित की गई थीं.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2- Compartment Result-2017 for Class-X लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर और जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट सेव कर लें.