मुंबई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE), पुना जल्द ही सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकती है. उम्मीद है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में ये रिजल्ट घोषित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक एसएससी और एचएससी के सप्लिमेंट्री एज्गाम का रिजल्ट अगस्त के आखिरी हफ्ते में घोषित किया जा सकता है.
कैसे चैक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
– अपना रिजल्ट जानने के लिए आप यहां लॉग इन करें www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in, www.mahresult.nic.in
– इसके बाद वहां नजर आ रहे उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें.
– यहां आपसे जुड़ी कुछ अनिवार्य जानकारियां मांगी जाएगी, उसे भरें
– जैसे ही आप सारी जानकारियां भर देते हैं, वैसे ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
– आप चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
क्या है महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेकेंड्री एजुकेशन?
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेकेंड्री एजुकेशन एक स्वायत्त संस्था है जो महाराष्ट्र एक्ट नंबर 41 के तहत बनाई गई है.
नौ डिविजनल बोर्ड के जरिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेकेंड्री एजुकेशन राज्यभर में एचएससी और एसएससी एग्जाम लेता है. ये नौ डिविजन हैं, पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी.हर साल करीब 14 लाख बच्चे एसएससी और करीब 17 लाख बच्चे एसएससी एग्जाम देते हैं.