नई दिल्ली : गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने खुफिया विभाग (आईबी) में 1430 सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) ग्रेड II / कार्यकारी की सीधी भर्ती के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन mha.nic.in पर 12 सितंबर, 2017 सुबह 11.00 बजे या उससे पहले जमा करा सकते हैं. भर्ती के लिेए आवेदक को स्नातक होने के साथ-साथ, उम्र 18-27 साल होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को भी कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. इस जॉब्स के संबंध में पूरा विवरण गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.nic.in पर और रोजगार समाचार (दिनांक 12 अगस्त 2017- 18 अगस्त 2017) में भी देखा जा सकता है. इस पोस्ट में अखिल भारतीय सेवा दायित्व शामिल है इसलिए आवेदक को भारत में कहीं भी सेवा करने के तैयार रहना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
आईबी ACIO भर्ती चयन प्रक्रिया के एक भाग में, लिखित परीक्षा (टियर 1 और टीयर 2) आयोजित की जाएगी और उसके बाद साक्षात्कार (200 अंक) होगा. देश भर में 33 परीक्षा केंद्रों पर टियर 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी.ऑनलाइन आवेदन दो भागों में विभाजित है। भाग -1 उम्मीदवार के व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण से संबंधित है. वहीं भाग- II परीक्षा शुल्क के भुगतान से संबंधित है.