नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को UGC NET Nov 2017 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर रखी गई है. वहीं, स्टूडेंट्स 12 सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं.
इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. आवेदन करने की फीस की बात करे तो जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 और ओबीसी वर्ग और एससी-एसटी के उम्मीदवारों को 250 रुपए और निर्धारित किया गया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई 05 नवंबर, 2017 को सहायक प्रोफेसर के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप और पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट cbsenet.nic.in पर 24 जुलाई, 2017 को जारी विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा आयोजित कर रहा है.
बता दें कि कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की व्याख्यान और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) की पात्रता निर्धारित करने के लिए जुलाई और दिसंबर के महीनों में एनईटी (NET) परीक्षा दो बार आयोजित की जाती है.