नई दिल्ली : यूपीएससी (UPSC) ने गुरुवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है, परीक्षा में सफल हुए छात्रों की सूची को संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इस परीक्षा को 18 जून को आयोजित किया गया था, जो भी छात्र क्वालिफाई हुए वह सभी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 का विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने के लिए फॉर्म 17 अगस्त से 31 अगस्त 2017 शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं.
इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की ओर से 28 अक्टूबर को किया जाएगा. हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) तीन चरण में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है.
रिजल्ट देखने के लिए फोलो करें ये स्टेप्स
1) उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए संघ लोग सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2) साइट के होम पेज पर UPSC Civil Services prelims Examination 2017 पर क्लिक करके परिणाम देख सकते हैं.
बता दें कि 2016 में इस परीक्षा को 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीज आयोजित किया गया था. पिछले साल कर्नाटक की नंदिनी केआर ने यूपीएससी में टॉप किया था, जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था.