नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग 1 अगस्त से संयुक्त स्नातक स्तर (CGL exam 2017) परीक्षा आयोजित करेगा. लेकिन आयोग की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने के बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने में भी देरी हो सकती है. SSC ने 15 मई को परीक्षा के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी.
SSC ने दक्षिणी क्षेत्र, उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र और केरल-कर्नाटक के लिए डिटेल जारी कर दी है. छात्र क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं. एसएससी वेबसाइट या क्षेत्रीय वेबसाइटों पर परीक्षा की केंद्र, तिथि और समय जैसे विवरण उपलब्ध हैं.
इस परीक्षा में करीब 30 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे. चार चरणों में पूरी होने वाली चयन प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से मंत्रालय और राज्य सरकारी विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है.
SSC ने परीक्षा में कुछ बदलाव किए है जोकि इस प्रकार है.
1- परीक्षा का टियर 1 का समय 75 मिनट से घटाकर 60 मिनट कर दिया है. कट-ऑफ अंक नीचे लाने के लिए श्रेणी 1 परीक्षा का समय कम कर दिया गया है.
2- परीक्षा देने वाले आवेदकों के पास और विकल्प होंगे, क्योंकि वे अब सहायक लेखा अधिकारी के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि इस साल भारतीय लेखा और लेखा विभाग के तहत जोड़ा गया था.
3- आबकारी निरीक्षक और निवारक अधिकारी के पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 से 30 वर्ष से बढ़ा दी गई है.