Advertisement

यूपी पुलिस भर्ती : पेपर लीक, परीक्षा टली

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 25 और 26 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन दारोगा भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से टाल दी है.

Advertisement
  • July 25, 2017 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 25 और 26 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन दारोगा भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से टाल दी है. दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाह फैलने से ये फैसला लिया गया.
 
सोमवार को पर्चा लीक होने की खबर के बाद उपनिरीक्षक (एसआई) नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए होनी वाली ऑनलाइन परीक्षा अगले आदेशों तक के लिए टाल दी गई है. ये परीक्षा 25 और 26 जुलाई को होने वाली थी. बोर्ड ने इसके पीछे तकनीकी कारण बताया है.
 
यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) ने दी. परीक्षा दोबारा कब होगी इसकी जानकारी साइट पर दी जाएगी. बता दें कि पर्चा लीक मामले की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई थी. 
 
 
पुरुष एसआई व समकक्ष के 2707 और महिला एसआई व समकक्ष के 600 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही थी. परीक्षा 17 जुलाई से ही चल रही है और 31 जुलाई तक होने वाली थी. इसके लिए कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाह की वजह से 25 और 26 जुलाई को होने वाली परीक्षा को स्थगित करनी पड़ी.

Tags

Advertisement