नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आम भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर और निम्न चरण फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
IBPS ने कुल 15000 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2017 तक अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
1- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2- CRP for RRB लिंक पर क्लिक करें.
3- Apply Online For CRP-RRBS-Officers (Scale-I, II and III) या Apply Online For CRP-RRBS-Office Assistant (Multipurpose) पर क्लिक करें.
4- Click Here For New Registration पर क्लिक करें.
5- Provisional Registration number और Password के साथ लॉग-इन करें.
6- निर्धारित फॉर्मेट में जरुरी जानकारी भरें.
7- सब्मिट करें.
उपरोक्त चरणों की समाप्ति के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
उम्र सीमा
1- ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल है.
2- ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 32 साल है.
3- ऑफिसर स्केल 1 (मैनेजर) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल है.
4- ऑफिस अस्सिटेंट (मल्टीपर्पज) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल है.
आयु सीमा से छूट
इच्छुक उम्मीदवार को उसकी कैटेगरी और भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
उपरोक्त सभी पदों के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए निर्धारित है. अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है.
IBPS के बारे में
आईबीपीएस एक स्वायत्त निकाय है जो संगठनों को भर्ती, चयन, नियुक्ति, डिजाइन, और उपयुक्त माप उपकरणों/परीक्षणों के विकास जैसे क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है. आईबीपीएस सभी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों, एसबीआई, एसबीआई के एसोसिएट बैंक, आरबीआई, नाबार्ड, सिडबी, कुछ निगमों, बैंकों, एलआईसी और बीमा कंपनियां को अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं जो आईबीपीएस समाज के नियमित सदस्य हैं.