पटना : बिहार में आज शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी), 2017 का आयोजन रविवार को किया जा रहा है. लेकिन इसके लीक होने की खबरें आ रही हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होते ही राज्य के कई जगहों पर प्रश्नपत्र और उत्तर लीक होने की चर्चा है. सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र और उत्तर के भी वायरल होने की खबर है.
बता दें कि छह साल बाद राज्य में 348 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें पूरे बिहार में 2,43,459 अभ्यर्थी शामिल हुए.
इससे पहले शिक्षक भर्ती के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bseb) ने परीक्षा प्रारम्भिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (BETET) के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. साथ ही उम्मीदवारों का परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म. बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बता दें कि पिछले माह आयोजित होने वाली परीक्षा को इस महीने की 23 तारीख को आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि एक नहीं बल्कि दो बार बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है. 23 जुलाई को परीक्षा होनी है लेकिन अभी तक बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन जल्द ही उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bsebonline.net पर बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.