मुंबई : तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) महाराष्ट्र ने राज्य कॉमन प्रवेश परीक्षा (CET) 2017 के दूसरे दौर के अस्थायी आवंटन को आज जारी कर दिया है. अस्थायी आवंटन सूची में यह दिखाया गया है कि एमएचटी सीईटी मेरिट लिस्ट में अपने रैंक के आधार पर छात्र को कौन सा कॉलेज और पाठ्यक्रम आवंटित किए गए हैं.
छात्र डीटीई, महाराष्ट्र आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in से अपने अस्थायी योग्यता की स्थिति भी देख सकते हैं. इस साल डीटीई महाराष्ट्र जेईई मुख्य 2017 में रैंक के आधार पर अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए काउंसिलिंग करेगा.
कैसे देखें MHT CET 2017 पर आधारित DTE Maharashtra Provisional Allotment List
1- डीटीई, महाराष्ट्र आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जाएं.
2- Provisional Allotment link for CAP round I लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर के साथ जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
इसके बाद विद्यार्थियों के लिए अगला कदम जिनको अपने इच्छित पाठ्यक्रम और कॉलेज को दूसरी सूची में आवंटित किया गया है, प्रवेश रिपोर्टिंग सेंटर (एआरसी) को 11 से 14 जुलाई के बीच रिपोर्ट करना होगा.