नई दिल्ली : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की कॉमन प्रवेश परीक्षा (CEE-2017) के परिणाम आज घोषित किए जा सकते हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.
देशभर के 35 शहरों में B Sc, B Ed, BA B Ed, MSc Ed, B Ed, M Ed और B Ed-M Ed (Integrated) में प्रवेश के लिेए में 11 जून को ये प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. बीएडी/बीएडी-एमएड के लिए परिणाम (एकीकृत) एमईईडी कार्यक्रम 24 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
कैसे जाने अपना परिणाम-
1- NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर जाएं.
2- CEE 2017 result लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल भरें.
4- सब्मिट करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
चयन प्रवेश परीक्षा से कुल अंकों के 60 प्रतिशत और बीएससी के लिए कुल स्कोर से 40 प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। बिस्तर। / बी ० ए। B.Ed./M.Sc। एड / बी एड। / बी.एड.एम.एड (एकीकृत) / एमएड।
सीईई में, दो-दो अंकों के 80 प्रश्न पूछे गए थे. भाषा प्रवीणता के बारे में 20, शिक्षण योग्यता / दृष्टिकोण पर 30 प्रश्न और तर्क क्षमता पर शेष 30 प्रश्न थे. परामर्श और प्रवेश संबंधित क्षेत्रीय संस्थान शिक्षा (आरआईई) में किया जाएगा. परामर्श, प्रवेश प्रक्रिया और तिथियों का विवरण जल्द ही संबंधित आरआईई की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा.