चंडीगढ़ : पंजाब बोर्ड के 12वीं कक्षा के कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले 12वीं के विद्यार्थी पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12वीं की मैन परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या के करीब 35 फीसदी छात्रों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
कैसे देखें अपना रिजल्ट:-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
2- 12th Compartment Results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर और जरुरी जानकारी भरें.
4- सब्मिट लिंक पर क्लिक करें.
5- प्रिंट पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
पंजाब बोर्ड की 12वीं की मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. बोर्ड ने परीक्षा का रिजल्ट 14 मई को घोषित किया था. मुख्य परीक्षा में 84.03 फीसदी छात्राएं और 71.12 फीसदी छात्र पास हुए थे.
पंजाब बोर्ड के बारे में-
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड चंडीगढ़ आधारित स्कूल बोर्ड है. इसे पंजाब सरकार के एक विधायी अधिनियम के तहत 1 9 6 9 में स्थापित किया गया था. यह पंजाब सरकार के पब्लिक स्कूलों में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को संचालित करने के अलावा पंजाब में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है.