नई दिल्ली : सीबीएसई नेट की परीक्षा साल में दो बार कराने के लिए छात्रों ने यूजीसी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया.
यूजीसी का फैसला है कि अब साल में दो की बजाय सिर्फ़ एक ही बार यूजीसी नेट की परीक्षा होगी. इस कारण बहुत से विद्यार्थी आयु बढ़ जाने की वजह से जेआरएफ़ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकेंगे. साथ ही क्वालिफाईंग प्रतिशत को भी 15 फीसदी से कम करके 6 फीसदी करने की ख़बरों से विद्यार्थी ज़्यादा परेशान हैं.
प्रदर्शन कर रहे छात्र सूर्या का कहना है कि “पहले दो बार था अब एक बार कर दिया, शिक्षा में क्या हो रहा है, हमारा एक अटेंप्ट कम हो गया. एक और छात्र अभिषेक का कहना है कि प्रतियोगिता भी बढ़ जाएगी, हमारे सीनियर्स भी हमारे साथ पेपर देंगे, ऊपर से क्वालिफ़ाईंग प्रतिशत भी कम कर दिया.
सीबीएसई ने जून में सर्कुलर जारी कर UGC-NET जूनियर रिसर्च फेलोशिप एंड एलिजिबिलिटी फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 19 नवंबर 2017 की तारीख दी है. CBSE का कहना है कि सीबीएसई जुलाई में परीक्षा नहीं करा रहा है.
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इस बार नेट नवंबर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में होगी. इसके लिए 1 अगस्त से अप्लाई किए जा सकेंगे. इस संबंध में 24 जुलाई से विस्तृत अधिसूचना उपलब्ध होगी. आवेदन प्रक्रिया 30 दिनों तक चलेगी. 30 अगस्त के बाद ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकेगा.