नई दिल्ली: MBBS और BDS के लिए NEET 2017-18 परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने इस साल के लिए दाखिलों के लिए काउंसलिंग पूरी करने की तारीख बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. अब MBBS की काउंसलिंग 28 अगस्त और BDS की काउंसलिंग 10 सितंबर तक पूरी होंगी.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल काउंसलिंग कमिटि का गठन किया है. यह काउंसलिंग 16 अगस्त को खत्म हो जाएगी. बता दें कि सुनवाई के दौरान MCI और DCI की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने शेडयूल तय किया था.
इसी के तहत सात मई को NEET की परीक्षा ली गई लेकिन इसे मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी. इसके चलते एक जून को आने वाला रिजल्ट रुक गया. 12 जून को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई और 26 जून को रिजल्ट घोषित किया गया.
इसकी वजह से काउंसलिंग जून की बजाए तीन जुलाई से काउंसलिंग शुरु की है. इसी तरह BDS में भी यही दिक्कत आई है. सुप्रीम कोर्ट ने इन दलीलों को मानते हुए काउंसलिंग के लिए MCI के दिए शेडयूल को मंजूर कर दिया है.