जयपुर : राजस्थान के कोटा विश्व विद्यालय ने BSTC परीक्षा के बाद प्रथम आवंटन की लिस्ट जारी कर दी है. विश्व विद्यालय ने अप्रैल महीने में बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट BSTC परीक्षा आयोजित कराई थी. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों ने 15 से 30 जून तक काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था.
BSTC प्रथम आवंटन की लिस्ट जारी कर दी गई है. उम्मीदवार विश्व विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. विश्व विद्यालय ने 292 कॉलेजों में BSTC जनरल कोर्स के लिए 18250 सीटें और 16 कॉलेजों में BSTC संस्कृत कोर्स के लिए 1220 सीटें के लिए लिस्ट जारी की है. काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2017.com पर जाकर अलोटमेंट सूची देख सकते हैं.
परीक्षा इसी साल 30 अप्रैल को करवाई गई थी. परीक्षा के आयोजन के बाद 3 जून को परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे. काउंसलिंग की प्रक्रिया के अनुसार कॉलेजों का आंवटन उम्मीदवारों की ओर से भरे गए चॉइस, कैटेगरी, मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. साथ ही कॉलेज आवंटन सीटों की उपलब्धता पर भी आधारित होगा.
सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम है उन्हें ब्लैंक चालान कॉपी का प्रिंट आउट और शेष फीस को ICICI बैंक की ब्रांच में जमा कराना होगा. फीस जमा कराने के बाद, उम्मीदवार को अलॉटमेंट में मिले कॉलेज जाना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट व अन्य दस्तावेज दिखाने होंगे.
बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा (UOK) राजस्थान के कोटा में स्थित है. इसे राजस्थान गवर्नर की सहमति के बाद स्थापित किया गया था और 2003 में इसे UGC से मान्यता प्राप्त हुई.