नई दिल्ली : क्या आपने भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद के लिए परीक्षा दी थी, अगर हां तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर नतीजे देख सकते हैं.
भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथि 4 जून को निर्धारित की गई थी. इसमें प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. चयनित उम्मीदवारोंअब आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे.
प्री और मुख्य परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों के अंक मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए तय किए जाएंगे. लिखित परीक्षा में 250 अंकों को 75 पूर्णांक के आधार पर बांट दिया जाएगा और वो नंबर 75 में से तय कर दिए जाएंगे. जबकि इंटरव्यू में 50 में से हासिल किए गए अंकों को 25 पूर्णांक के आधार पर कम कर दिया जाएगा.
ऐसे देखें SBI PO 2017 रिजल्ट
1) रिजल्ट देखने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
2) एसबीआई के होमपेज पर कैरियर टैब पर क्लिक करें.
3) कैरियर टैब पर क्लिक करने के बाद SBI PO रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
4) SBI PO रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक PDF फाइल ओपन होगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों की संख्या दी गई होगी.
5) PDF फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट करें.