नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया ने बीटेक एंट्रेंस एग्जाम 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बता दें कि पहले ये नतीजे 30 जून को घोषित किए जाने वाले थे. लेकिन तकनीकी कारणों से घोषित नहीं किए जा सके थे.
तब जामिया प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि कुछ वजहों से बीटेक कोर्सेज में दाखिले के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा के नतीजे 30 जून, 2017 को घोषित नहीं किए जा सके. अब नतीजों का ऐलान 3 जुलाई को होगा.
इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी जामिया का आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया ने प्रवेश परीक्षाएं देने वाले सभी उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है.