पटना : बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा की स्क्रूटनी के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर क्लिक कर अपना परिणाम जान सकते हैं. बताया जा रहा है कि कई ऐसे छात्रों के नतीजों में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ है.
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2017 के जो परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे, उन सभी ने स्क्रूटिनी के लिए आवेदन किया था. बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं के साइंस स्ट्रीम से परीक्षा देने वाले सिर्फ 30.11% छात्र ही पास हो पाए थे. वहीं आर्ट्स में 37.13% और कॉमर्स में सबसे ज्यादा 73.76% छात्र पास हुए थे.
12वीं कक्षा के स्क्रूटनी परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in और www.indiaresults.com पर देख सकते हैं.
कैसे जानें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर पहुंचे.
– उसके बाद BSEB 12th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
बता दें कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गईं थीं. पिछले साल 15.47 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 7.26 लाख पास हुए थे. कुल 46.66 प्रतिशत छाक्ष पास हुए थे. इस बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने बाजी मारी थी. कुल 54.44 प्रतिशत छात्र और 37.61 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं थीं.