Advertisement

DTE ने जारी की MHT CET 2017 की अंतिम मेरिट लिस्ट

तकनीकी शिक्षा निदेशालय(DTE) ने प्रथम वर्ष बी.ई. / बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएचटी सीईटी 2017 परीक्षा की अंतिम मेरिट सूची को घोषित कर दिया है.

Advertisement
  • June 23, 2017 5:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
महाराष्‍ट्र : तकनीकी शिक्षा निदेशालय(DTE) ने प्रथम वर्ष बी.ई. / बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएचटी सीईटी 2017 परीक्षा की अंतिम मेरिट सूची को घोषित कर दिया है.
 
11 मई को MHT CET 017  परीक्षा का आयोजन किया गया था. गौरतलब है कि पिछले साल 200 नंबर के टेस्ट में 53 छात्रों ने 191 से 200, 306 छात्रों ने 181 से 190, 171 से 180 के बीच स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 713 है. केवल 22 छात्रों ने 10 से कम अंक प्राप्त किए थे.
 
 
ऐसे चेक करें रिजल्ट
 
1) छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशयल वेबसाइट Dtemaharashtra.gov.in पर जाए.
 
2) साइट पर जाने के बाद MHT CET मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें.
 
3) मेरिट लिस्ट पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा वहां एप्लिकेशन आईडी और जन्म तिथि डालें.
 
4) मेरिट लिस्ट की कॉपी को डाउनलोड कर लें.
 

Tags

Advertisement