पटना : लंबे इंतजार के बाद बिहार मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. लखीसराय के प्रेम कुमार ने 93 फीसदी अंकों के साथ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को टॉप किया है.
वहीं टॉप तीन में दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने कब्जा किया है, दोनों भव्या कुमारी और हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं. भव्या को 464 और हर्षिता कुमारी को 462 अंक मिले हैं.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्टुडेंट्स ने हर बार की तरह इस बार भी परचम लहराया है. ट़ॉप 10 में इस विद्यालय के 6 छात्र-छात्राएं हैं.
बिहार बोर्ड के टॉप 10 स्टुडेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है.
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8%
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458
इस साल कुल 50.12 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. जिसमें से 14 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 27 प्रतिशत सैकेंड श्रेणी और 9 फीसदी छात्र-छात्राएं थर्ड श्रेणी में पास हुए हैं.
वहीं पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 75.15 प्रतिशत रहा था. 2016 में लड़कियों ने बाजी मारी थी कुल 76.08 प्रतिशत छात्राएं और 72.88 फीसदी छात्र पास हुए थे.