पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कुल 50.12 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास घोषित हुए हैं. लखीसराय के लखीसराय सरकारी स्कूल के प्रेम कुमार ने 465 अंकों कुल 93 प्रतिशत के साथ बिहार बोर्ड को टॉप किया है. दूसरे स्थान पर सिमुलताला स्कूल की भव्या कुमारी 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ रही हैं., वहीं तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमार रहीं है. उनके कुल 92 फीसदी मार्क्स हैं.
पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 75.15 प्रतिशत रहा था. 2016 में लड़कियों ने बाजी मारी थी कुल 76.08 प्रतिशत छात्राएं और 72.88 फीसदी छात्र पास हुए थे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की स्थापना 1952 में हुई थी. इसका मुख्यालय पटना में है. इसके तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं.
कैसे देखें रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या bihar.indiaresults.com पर जाएं.
2- Bihar board Class 10 results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपनी जरुरी जानकारी और रोल नंबर दर्ज करें.
4- सब्मिट करें, और प्रिंट ऑप्शन पर जाकर अपना रिजल्ट प्रिंट करें.
SMS से जाने रिजल्ट-
SMS से रिजल्ट के लिए BIHAR10 लिखें उसके बाद स्पेश देकर रोल नंबर लिखें. इसके बाद मैसेज को 56263 पर भेज दें.