Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • अब बेरोजगारों को नौकरी दिलाएगी दिल्ली सरकार, जुलाई में आयोजित होगा जॉब फेयर

अब बेरोजगारों को नौकरी दिलाएगी दिल्ली सरकार, जुलाई में आयोजित होगा जॉब फेयर

आप भी अगर काफी समय से बेरोजगार हैं और अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जुलाई में जॉब फेयर का ऐलान किया है.

Advertisement
  • June 20, 2017 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर काफी समय से बेरोजगार हैं और अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जुलाई में जॉब फेयर का ऐलान किया है.
 
दिल्ली सचिवालय में इस ऐलान से पहले एक ऑनलाइन वेब पोर्टल भी शुरू किया गया है. आप अगर इस जॉब फेयर में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. दिल्ली सरकार ने इस बात का दावा किया है कि पिछले 2 जॉब फेयर के दौरान 12 हजार लोगों को प्राइवेट कंपनियों में जॉब मिली है. 
 
 
एक संवावदाता सम्मेलन में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जॉब फेयर में लोगों को लाना ही एक मुश्किल काम था. इसी कारण एक ऑनलाइन जॉब के लिए वेब पोर्टल की शुरुआत की जा रही है. वेबसाइट पर आप जॉब सीकर के ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसके बाद आपकी आईडी क्रिऐट हो जाएगी जिसके बाद आप आसानी से वैकेंसी ढूंढ सकते हैं.
 
11 से 15 जुलाई तक दिल्ली के विश्वास नगर और शाहदरा में जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. बता दें कि सरकार का कहना है कि अक्टूबर में भी बड़े स्तर पर एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा सकता है.  
 

Tags

Advertisement