Advertisement

Kerala HSCAP plus one trial allotment 2017 : नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
  • June 19, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कालीकट : केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर देख सकते हैं. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 4,93,584 अभ्यर्थियों ने केरल  प्लस वन में प्रवेश के लिए आवेदन किया है. HSCAP ने पिछले हफ्ते जारी अलॉटमेंट रिजल्ट में 1,56,874 सीटें अलॉट की थीं.
 
केरल प्लस वन की 51034 सीटों के लिए कुल 4,96,347 आवेदन आए थे. अभी तक 2,37,920 सीटे अलॉट की जा चुकी हैं.
 
  
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
1- यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट  hscap.kerala.gov.in पर पहुंचे.
2- Kerala Plus One Trial Allotment Results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- ऑप्शन में अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें.
4- सब्मिट पर क्लिक करें.
5- प्रिंट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
 
 
बता दें कि सीयू, केरल राज्य में सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 1968 में हुई थी. यह तनिजीपलम, मलप्पुरम जिले में स्थित है.

Tags

Advertisement