Delhi CET 2017 का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

दिल्ली डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेकनिकल एजुकेशन यानी (DTTE) आज शाम चार बजे कॉमन एंटेंस टेस्ट (CET) का परिणाम घोषित कर दिया गया. ये परिणाम DTTE की वेबसाइट cetdelhiexam.nic.in. पर देख सकते हैं

Advertisement
Delhi CET 2017 का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

Admin

  • June 16, 2017 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
 
नई दिल्ली:  दिल्ली डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन यानी (DTTE) का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया. ये परिणाम DTTE की वेबसाइट cetdelhiexam.nic.in. पर देखे जा सकते हैं. गौरतलब है कि हजारों बच्चों ने एडमिशन के लिए कॉमन एंटेंस टेस्ट के लिए आवेदन किया था.
 
उपरोक्त तरीकों के जरिए जानिए अपना रिजल्ट-
 
सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और फिर होमपेज पर CET 2017 result पर क्लिक कर स्क्रीन के दाहिने तरफ मनपसंद कोर्स पर क्लिक करें.
 
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां अपना रोल नंबर और बाकी डीटेल डालें जिसके बाद आपका रिजल्ट सामने आएगा. उस रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें.
 
कॉमन एंटेंस टेस्ट (CET) में पर्फार्मेंस के जरिए ही दाखिले होंगे. फाइनल एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा. छात्रों की काउंसलिंग दिल्ली में होगी जो जून या जुलाई में शुरू हो सकती है. क्लास अगस्त से शुरू होगी.
 
 

Tags

Advertisement