नई दिल्ली : नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2017 का नतीजे को आज घोषित किया गया है. NEST 2017 की परीक्षा 27 मई 2017 को देश के 60 शहरों में 124 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. छात्र रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय – विश्वविद्यालय में मूलभूत विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए परमाणु ऊर्जा केंद्र (UM-DAE CEBS), मुंबई में प्रवेश के लिए छात्रों के चयन के लिए पूर्व परीक्षा आयोजित की जाती है. एनआईएसईआर और यूएम-डीएई सीईबी दोनों को 2007 में भारत सरकार परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा स्थापित किया गया था.
NEST परीक्षा उन छात्रों के लिए अनिवार्य परीक्षा है जो एकीकृत एमएससी में प्रवेश लेना चाहते हैं. एनआईएसईआर में कुल 172 सीटें हैं, जबकि डीएई-सीबीएस कार्यक्रम में केवल 47 सीटें हैं.