रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 12वीं कला वर्ग के नतीजे आज घोषित किए जा सकते हैं. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jharresults.nic. पर देख सकते हैं. इसके अलावा indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
बता दें कि झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं. झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बता दें कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं (कॉमर्स और साइंस) के नतीजे 30 मई को घोषित किए जा चुके हैं.
मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट आज ही आएगा. लेकिन बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. पिछले साल 15 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था.
कैसे देखें रिजल्ट
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic या indiaresults.com पर जाएं.
2- JAC 12th Arts results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- Arts stream को सलेक्ट करें.
4- रोल नंबर दर्ज करें.
5- सब्मिट करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.