नई दिल्ली : ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 10 result 2017) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कानून के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के द्वारा आयोजित की जाती है. पहले बताया जा रहा था कि ये रिजल्ट 15 जून को घोषित होगा, लेकिन इसे दो दिन पहले यानि 13 जून को ही घोषित कर दिया गया है.
ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 10 result 2017) की परीक्षा 26 मार्च को आयोजित की गई थी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया कानून के स्नातकों की कानून की प्रैक्टिस के लिए ये परीक्षा आयोजित कराता है. इस परीक्षा को पास करने वालों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा ‘सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस’ दिया जाता है. इस सर्टिफिकेट के साथ कानून के छात्र लॉ प्रैक्टिस करने के योग्य हो जाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत स्कोर करना पड़ता है.
कैसे देखें AIBE 10 result 2017 का रिजल्ट
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
2- AIBE 10 result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4- सब्मिट करें.
5- प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
इसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23210633/ 34/ 35/ 36/ 37/ 39/ 44, 49225022/23 और 41533681 पर 10 बजे से 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया से ईमेल aibe.bci@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है.