भोपाल: अगर आप पुलिस में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई), हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और कई अन्य पदों पर आवेदन जारी किया है.
इन पदों पर 14 हजार 88 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.बता दें कि इतने पदों पर भर्ती कई दिनों बाद निकाली गई है. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है…
पद का नाम-असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कम्प्यूटर)
पदों की संख्या– 34 पद
पद का नाम-हेड कांस्टेबल
पदों की संख्या– 23 पद
पद का नाम-कांस्टेबल
पदों की संख्या-12828 पद
सैलरी- 20200 रुपए
क्वालिफिकेशन– अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता तय की गई है. इसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल के लिए साइंस से पढ़ाई होना जरूरी है. जबकि कांस्टेबल के लिए 12वीं पास आवश्यक है. इसके अलावा सारी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल होनी जरूरी है.
सेलेक्शन प्रॉसेस- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी. वहीं सभी उम्मीदवारों को 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल का चार्ज भी देना होगा.
ऐसे करें आवेदन-अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
अंतिम तिथि- आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई है.