Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Board में लड़कियों ने लहराया परचम, 10वीं में तेजस्वी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

UP Board में लड़कियों ने लहराया परचम, 10वीं में तेजस्वी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

आज छात्रों का इंतजार खत्म हो गया, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षा के नतीजों को घोषित कर दिए हैं. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं में 81.6 फीसदी और 12वीं कक्षा में 82.5 फीसदी छात्रों को सफलता मिली.

Advertisement
  • June 9, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : आज छात्रों का इंतजार खत्म हो गया, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षा के नतीजों को घोषित कर दिए हैं. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं में 81.6 फीसदी और 12वीं कक्षा में 82.5 फीसदी छात्रों को सफलता मिली.
 
बोर्ड परीक्षा में किसने किया टॉप
इस साल UP Board 10th Results में फतेहपुर की तेजस्वी और 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रियांशी तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल कर टॉप किया है. सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा तेजस्वी देवी को 95.83% और प्रियांशी तिवारी को 96.20% अंक प्राप्त हुए हैं.
 
पिछले साल के मुकाबले इस साल का UP Board Results 5 प्रतिशत कम रहा, इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने इतिहास रचा है. फतेहपुर की तेजस्वी के बाद हरदोई के क्षितिज दूसरे स्थान पर है. वहीं इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर तीन छात्राओं ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर माधौगंज हरदोई कालेज का ही रवि पटेल व बाराबंकी की प्रियांशु वर्मा है.
 
 
पिछले साल हाईस्कूल में कुल 87.66 फीसदी बच्चे पास हुए थे लेकिन इस बार ये आंकड़ा कम होकर सिर्फ 81.18 फीसदी रहा. इंटर में पिछले साल कुल 87.99 फीसदी छात्र पास हुए थे लेकिन इस बार ये आंकड़ा 82.5 फीसदी रहा.

Tags

Advertisement