नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय नौसेना ने कई पदों के लिए आवेदन जारी किया है. दरअसल भारतीय नौसेना ने कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन मांगा है.
यह आवेदन जनवरी 2018 के कोर्स के लिए मांगा गया है. इसके अलावा वायु सेना ने भी सर्विस कमीशन के लिए आवेदन मांगा है जिनकी नियुक्ति फ्लाइंद ब्रांच और पर्मानेंट कमीशन और जनरल ड्यूटी ब्रांच मे की जाएगी. अगर आप वायु सेना और नौसेना में भर्ती होना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना भर्ती-
नौसेना में भर्ती के लिए 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें सेलेक्ट होने वाले लोगों की सैलरी 15600-39100 रुपये होगी. वहीं पदों की संख्या को लेकर आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही इसमें पीसीएम में 70 फीसदी अंक मिलना जरूरी है. वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म
2 जुलाई 1998 और 1 जनवरी 2001 के बीच होना चाहिए. इसमें उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने के लिए आप www.joinindiannavy.gov.in जाकर कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून है.
भारतीय वायु सेना भर्ती-
वायु सेना की ओर से एएफसीएटी कोर्स के माध्यम से कमीशंड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन जारी किया है. फिलहाल अभी इन पदों की संख्या तय नहीं की गई है. चयन होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 15600-39100 रुपए होगी. इसमें फ्लाइंग, जनरल ड्यूटी (टेक्नीकल), जनरल ड्यूटी (नॉन टेक्नीकल) विभाग के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उनके आधार पर ही योग्यता तय की गई है. इसमें फ्लाइंग के लिए 20 से 24 साल तक के उम्मीदवार और जनरल ड्यूटी के लिए 20 से 26 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन एएफसीएटी कोर्स के माध्यम से किया जाएगा और वहीं आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो 29 जून 2017 तक वेबसाइट careerairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.