Advertisement

MSBTE summer result 2017: नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (MSBTE) की गर्मियों के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम देख सकते हैं- msbte.com और examresults.net/maharashtra   MSBTE ने 28 मार्च से ग्रीष्मकालीन डिप्लोमा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की थी जो कि अप्रैल को समाप्त हो चुकी थी […]

Advertisement
  • June 8, 2017 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (MSBTE) की गर्मियों के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम देख सकते हैं- msbte.com और examresults.net/maharashtra
 
MSBTE ने 28 मार्च से ग्रीष्मकालीन डिप्लोमा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की थी जो कि अप्रैल को समाप्त हो चुकी थी और थ्योरटिकल परीक्षा 11 अप्रैल से 8 मई, 2017 तक आयोजित की गई थी. 
 
बता दें कि हर साल एमएसबीटीई, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए डिप्लोमा परीक्षा आयोजित करता है जो महाराष्ट्र में सभी संबद्ध कॉलेजों/ डिप्लोमा संस्थानों में प्रवेश का प्रयास करते हैं. 
 
ऐसे देखें अपना MSBTE Result 2017: 
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट msbte.com, या examresults.net/maharashtra पर पहुंचे.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

Tags

Advertisement