नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के PG, MPhil, PhD में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीसरी बार टाल दी गई है. विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कारण से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस टालनी पड़ी हो. पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 31 मई फिर 7 जून और अब 12 जून तक के लिए टाल दिया गया है.
इससे पहले डीयू ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन डीयूएसयू के विरोध के साथ उन्होंने ऑफ़लाइन प्रवेश करने का फैसला किया. विश्वविद्यालय ने प्रवेश आधारित स्नातक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण तारीख को अभी घओषित नहीं किया है. जबकि पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 20 जून है
डीयू निम्नलिखित स्नातक कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है.
1- बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
2- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
3- बीए (ऑनर्स) म्यूजिक – हिन्दुस्तानी / कर्नाटक / पर्क्यूशन
4- बीए (ऑनर्स) मानविकी और सामाजिक विज्ञान
5- आईटी में बीटेक और गणितीय नवाचार
6- बीएससी भौतिक और खेल विज्ञान
7- बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एंड एजुकेशन
8- बीए (ऑनर्स) : वित्तीय निवेश और विश्लेषण
बता दें कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) से छात्रों का समर्थन करने के लिए, दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग क्लास शुरू कर दी हैं. ये कक्षाएं पांच विषयों (अंग्रेजी, विधि, गणित, भौतिकी और जूलॉजी) में लगभग दो सप्ताह की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.