CBSE 10th Result: त्रिवेंद्रम में सबसे अच्छा और गोवाहाटी में सबसे खराब रहा रिजल्ट

सीबीएसई ने काफी इंतजार के बाद 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं सीबीएसई के 10 रीजन में से त्रिवेंद्रम 99.85 फीसदी रिजल्ट के साथ पहले और गोवाहटी 65.53 फीसदी रिजल्ट के साथ अंतिम स्थान पर रहा है.

Advertisement
CBSE 10th Result: त्रिवेंद्रम में सबसे अच्छा और गोवाहाटी में सबसे खराब रहा रिजल्ट

Admin

  • June 3, 2017 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सीबीएसई ने काफी इंतजार के बाद 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं सीबीएसई के 10 रीजन में से त्रिवेंद्रम 99.85 फीसदी रिजल्ट के साथ पहले और गोवाहटी 65.53 फीसदी रिजल्ट के साथ अंतिम स्थान पर रहा है.
 
अगर क्षेत्र बाइस देखे को त्रिवेंद्रम 99.85 फीसदी के साथ पहले रहा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश चेन्नई और इलाहाबाद रहे.
 
1- त्रिवेंद्रम- 99.85 फीसदी
2- चेन्नई- 99.62 फीसदी 
3- इलाहाबाद- 98.23 फीसदी 
4- देहरादून- 97.27 फीसदी 
5- पटना- 95.50 फीसदी 
6- चंडीगढ- 94.34 फीसदी 
7- अजमेर- 93.30 फीसदी 
8- भुवनेश्वर- 92.15 फीसदी 
9- दिल्ली- 78.09 फीसदी 
10- गोवाहटी- 65.53 फीसदी  
 
 
बता दें कि पिछले साल 2016 में सीबीएसई की 10वीं का रिजल्ट 96.21 फीसदी रहा था. वहीं इस साल रिजल्ट 90.95 फीसदी रहा है. 

Tags

Advertisement