नई दिल्ली : सीबीएसई ने अपने 10 में से 5 क्षेत्रों का 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, बाकी क्षेत्रों के रिजल्ट के भी जल्द घोषित होने की संभावना है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के अनुसार बाकी क्षेत्रों का भी परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अभी इसके बारे में दिन या समय का निर्धारण नहीं किया है.
बता दें कि कोर्ट के झमेले में फंसे बहुप्रतिक्षित रिजल्ट को आज सीबीएसई बोर्ड ने घोषित कर दिया. आज केवल इलाहाबाद, दिल्ली, चेन्नई, देहरादून और त्रिवेंद्रम का परिणाम घोषित किया है. बाकी शेष 5 रिजन के बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी हैं.
छात्र अपना परीक्षाफल जानने के लिए लगातार बोर्ड की साइट पर विजिट करते रहें.
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
ऐसे जानें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या results.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद CBSE 10th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
छात्र नतीजों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को चेक करते रहें.
सीबीएसई के बारे में-
केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) की स्थापना 1962 में हुई थी. बोर्ड देशभर में हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. जिसमें हर साल 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठते हैं.