नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं 2017 के परीक्षा परिणाम शनिवार 3 जून को जारी करेगा। छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
पीटीआई की खबर के मुताबिक CBSE बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को जारी करेगा. अभी तक रिजल्ट के लिए तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि मार्च और अप्रैल माह में सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था, अब जल्द ही इसके नतीजे घोषित होने वाले हैं लेकिन अभी तक सीबीएसई ने तीरीख की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक हुई, इस साल 16.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 12वीं के कुल 19 लाख 85 हजार 397 छात्रों ने परीक्षा दी हैं. इस साल पिछले साल के मुकाबले 2.82 फीसदी अधिक छात्र 12वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं. देशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 10678 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
ऐसे जानें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या results.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद CBSE 10th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
छात्र नतीजों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को चेक करते रहें.