नई दिल्ली: अगर आप भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं, तो इस बार आपके पास सुनहरा मौका है. जी हां, भारतीय नौसेना में बंपर भर्ती है. इसके लिए भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) फरवरी 2018 बैच के लिए आवेदन मांगे हैं. बता दें कि इसमें अविवाहित अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये हैं.
ध्यान रहे इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन करें जिनका जन्म 01 फरवरी 1997 से 31 जनवरी 2001 के बीच में हुआ हो.
आइये जानते हैं क्या है पूरी प्रक्रिया-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जून, 2017
शैक्षणिक योग्यताएं:
मैथ्स, फिजिक्स और या केमिस्ट्री/बॉयोलॉजी/कंप्यूटर साइंस विषय के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास.
वेतन और भत्ते:
ट्रेनिंग के दौरान 5700 रुपये प्रति महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 5,200 से 20,200. साथ ही ग्रेड पे- 2,000 रुपये का वेतनमान मिलेगा.
चयन मापदंड:
चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन:
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको www.nausena-bharti.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. याद रहे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले रेफरेंस के लिए अपने साथ मैट्रिक सर्टिफिकेट व 12वीं की मार्कशीट जरूर रखें और इमेल आईडी का जिक्र जरूर करें. https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर लॉग इन करें और फॉर्म भरें.