ओडिशा: अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ओडिशा सरकार ने मयूरभंज जिला कार्यालय ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के जरिए टीचरों की नियुक्ति की जाएगी.
सरकार ने हिंदी, संस्कृत आदि विषयों के टीचर पद के लिए आवेदन जारी किया है. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम– हिंदी शिक्षक
पदों की संख्या- 12 पद
पद का नाम– संस्कृत टीचर
पदों की संख्या-12 पद
सैलरी- 9300 रुपए
क्वालिफिकेशन-हिंदी शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होने के साथ बीएड किया होना आवश्यक है, जबकि संस्कृत शिक्षक पद के लिए शिक्षक शास्त्री कोर्स किया होना आवश्यक है.
उम्र सीमा– 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एससी, एसटी, पूर्व कर्मचारियों, महिलाओं और सीईबीसी उम्मीदवारों को 5 साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
जॉब लोकेशन- ओडिशा
सेलेक्शन प्रोसेस-लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
आवेदन फीस-इसके लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन- अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आवेदन फॉर्म भरकर उसके साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स सर्टिफिकेट लगाकर तय पते पर भेज दें.
आखिरी तारीख-3 जून 2017