अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में सब असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन मांगा गया है.
विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती में 365 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम-सब असिस्टेंट इंजीनियर
पदों की संख्या– 365 पद (इलेक्ट्रिकल के 323 पद और सिविल के लिए 42 पद )
सैलरी-9000 रुपए से 20200 रुपए
आखिरी तारीख-21 अप्रैल
योग्यता– इलेक्ट्रिकल या सिविल से इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं.
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 27 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वहीं पश्चिम बंगाल के रहने वाले ओबीसी और ओबीसी (बी) वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
सेलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, सीपीटी और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा
आवेदन फीस- चालान के माध्यम से 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और पश्चिम बंगाल के एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन-आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
www.wbsedcl.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को इसकी हार्ड कॉपी भी प्रमाण पत्र तय पते पर भेजना होगा. आवेदन कॉपी आप 28 अप्रेल तक जमा कर सकते हैं.