Advertisement

मोटी सैलरी के साथ इन पदों पर ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में नौकरी करने का मौका

आपके लिए अच्छी खबर है. मोटी सैलरी के साथ-साथ बड़े पोस्ट की ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी. ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स ने अलग-अलग पद के लिए लगभग 120 वैकेंसी निकाली है.

Advertisement
  • April 14, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर आप पब्लिक सेक्टर के लिए नौकरी तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मोटी सैलरी के साथ-साथ बड़े पोस्ट की ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी. ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स ने अलग-अलग पद के लिए लगभग 120 वैकेंसी निकाली है.
 
बैंक ने 120 स्पेशलिस्ट ऑफिसर इन फाइनेंस अकाउंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर चार्जेट अकाउंटेंट, सीनियर मैनेजर टैक्शेसन, सीनियर मैनेजर आईएनडी एस सेल के  लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इस पद के लिए उन्हीं उम्मीदवारों चयन किया जाएगा जो अपने पहले प्रयास में सीए की परीक्षा पास किए होंगे. बाकियों के आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे.
 
नौकरियों का विवरण इस तरह है
असिस्टेंट मैनेजर
पद– 100(जनरल 50 पद, ओबीसी 27 पद, एससी 15 पद, एसटी 8 पद)
सैलरी– 23,700 से 42,020 रुपए
 
मैनेजर चार्टेड अकाउंटेंट
पद– 18 (जनरल 9 पद, ओबीसी 4 पद, एससी 3 पद, एसटी 2 पद)
सैलरी– 31705-45950
 
सीनियर मैनेजर टैक्शेसन
पद– 01
सैलरी– 42020- 57490
 
सीनियर मैनेजर आईएनडी एस सेल
पद-01
सैलरी– 42020-57490
इन सभी  पद के लिए उन्ही उम्मीदवारों को रिटेन टेस्ट देने का मौका दिया जाएगा जो पहले ही प्रयास में CA की परीक्षा किए होंगे, 
 
इस सभी पदों के चयन के लिए आवेदक को रिटन टेस्ट और इंटरव्यू अनिवार्य है. 

Tags

Advertisement