नई दिल्ली: अगर आपको नौकरी की तलाश है तो आपके लिए अच्छा मौका है. राजस्थान पोस्टल सर्किल ने 1577 पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिसके तहत ग्रामीण डाक सेवक पदों की भर्ती होगी. बता दें कि यह भर्ती राजस्थान पोस्टकल सर्किल में पोस्टल डिविजन और आरएमएस डिविजन के लिए मांगे गए हैं.
इस भर्ती में अभी उम्मीदवारों को क्या वेतन दिया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. अगर आप इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. पदों से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
पद का नाम- ग्रामीण डाक सेवक
पदों की संख्या-1577 पद
क्वालिफिकेशन-इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा- भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जबकि एससी-एसटी वर्ग के लोगों को 5 साल और ओबीसी-एनसीएल वर्ग के लोगों 3 साल की छुट्टी दी जाएगी.
जॉब लोकेशन-3 मई
सेलेक्शन प्रोसेस- अनारक्षित और आरक्षित वर्ग के लोगों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.
आवेदन फीस-उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा के नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन-इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट http://indiapost.gov.in या http://www.appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आखिरी तारीख-3 मई