नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारों के लिए अवसर लेकर आया है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स, डेंटिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इस भर्ती के माध्यम से 127 पदों पर आवेदन किया जाएगा.
भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उनके काम के अनुसार ही उनकी योग्यता तय की गई है. आरक्षण के नियमों के आधार पर उम्मीदवारों को आयु सीमा, आवेदन फीस आदि में छूट दी जाएगी. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम-स्टाफ नर्स, डेंटिस्ट
पदों की संख्या-44
सैलरी- 14784-25000 रुपए
क्वालिफिकेशन– इस भर्ती में आवेदन के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी जरुरी है और डेंटिस्ट के लिए बीडीएस पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा– 18-64 साल
आवेदन फीस- इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के लोगों को 400 रुपये जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
जॉब लोकेशन- छत्तीसगढ़
सेलेक्शन प्रोसेस-योग्यता, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर.
ऐसे करें आवेदन- अगर इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तय पते पर भेंजे. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
अंतिम तिथि- 16 मार्च