Advertisement

नई नौकरी की तलाश करने से पहले Resume में इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

हमेशा अच्छी नौकरी मिलने में हमेशा अच्छे रिज्यूमे का सबसे ज्यादा योगदान होता है क्योंकि किसी भी कंपनी में आपसे पहले आपका रिज्यूमे पहुंचता है. रेज्यूमे हमेशा ऐसा बनाएं जो आपकी इमेज और आपके काम के बारे में सही-सही बताता हो.

Advertisement
  • March 4, 2017 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हमेशा अच्छी नौकरी मिलने में हमेशा अच्छे रिज्यूमे का सबसे ज्यादा योगदान होता है क्योंकि किसी भी कंपनी में आपसे पहले आपका रिज्यूमे पहुंचता है. रेज्यूमे हमेशा ऐसा बनाएं जो आपकी इमेज और आपके काम के बारे में सही-सही बताता हो.
 
आपको अगर किसी कंपनी में नौकरी मिलती है तो उसमें रिज्यूमे का सबसे बड़ा हाथ होता है. इसलिए एक अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी के लिए रिज्यूमे का प्रभावशाली होना बहुत जरूरी है. इसलिए रिज्यूमे बनाते वक्त इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. 
 
BSNL में निकली बंपर भर्तियां, सैलरी 40,500
 
आखिरी कंपनी-
अगर आप कहीं अप्लाई कर रहे हैं तो अपनी पिछली कंपनी का नाम जरूर लिखें. ताकि रिक्रूटर्स को आपके करेंट स्टेटस के बारे पता चल सके. एम्प्लॉयर्य ये भी पता लगाने की कोशिश करते हैं कि आप अपनी जॉब क्यों छोड़ रहे हैं.  रिज्यूमे डालने से पहले जानिये कि किस पद की वेकेंसी है, उसके लिए कैसा अनुभव चाहिए और उसके हिसाब से ही रिज्यूमे में बदलाव कीजिए
 
करियर प्रोग्रेस-
अपने रिज्यूमें में अपने करियर में किए गए कामों का ब्योरा दे सकते हैं. रिज्यूमे में ऐसा कुछ लिखें कि आपने अपने करियर के लिए क्या टारगेट निर्धारित कर रखा है या आप कैसे काम करने वाले हैं. इतना ही नहीं अपनी क्या क्वालिफिकेशन है उसके बारे में भी जानकारी दे सकते हैं.
 
 
पर्सनल डिटेल्स-
रिज्यूमे बनाते समय इसमें पर्सनस डिटेल्स को सबसे अंत में लिखें, क्योंकि जिस जगह आप एप्लाई करते है वहां आपकी पिछली जॉब का अनुभव और आपके अचीवमेंट्स को ही परखा जाता है.  पर्सनल चीजों को जाननेस से कंपनी का आपकी क्षमता का पता चलता है. इसके अलावा आप लिंकडिन की लिंक्स भी शेयर कर सकते हैं.
 
मुख्य चीजें ही लिखें-
रिज्यूमे में अपनी बात छोटी, लेकिन सही कहें. प्रचलित एब्रीविएशन को ही लिखें. संभव हो जो भी जानकारी दें, उसमें एब्रीविएशन और एक्रोनम से परहेज करें.
 
स्पेशल क्वालिफिकेशन-
आपके पास कोई विशेष योग्यता है तो इसकी जानकारी भी रिज्यूमे में जरूर मेंशन करनी चाहिए. रिज्यूम में आप अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के अलावा वह सर्टिफिकेट भी लगा सकते हैं, जो आपने अपनी पढ़ाई पूरी करते समय हासिल की थी.
 

Tags

Advertisement