भोपाल: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिशन बोर्ड ने कई पदों पर आवदेन जारी किया है. मध्य प्रदेश व्यापमं इस भर्ती में 2964 पदों पर नियुक्ती करेगा. जिसके तहत सहायक नर्स मिडवाइफ,फार्मसिस्ट, लेबोरेट्री टैक्नीशियन और अन्य पद शामिल किए गए हैं.
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. पदों से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम- सहायक नर्स मिडवाइफ्री
पदों की संख्या- 1798 पद
पद का नाम- लेबोरेट्री टैक्नीशियन
पदों की संख्या- 15 पद
पद का नाम- फार्मसिस्ट
पदों की संख्या- 525 पद
आवेदन फीस-इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के लोगों को 500 रुपए, एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को 250 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. वहीं सभी उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल की फीस के रुप में 70 रुपये का भुगतान करना होगा.
सैलरी- 5200-20200 रुपये
क्वालिफिकेशन- इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है. इसमें हेल्थ वर्कर के लिए 12वीं पास और डिप्लोमा की डिग्री मांगी गई है. वहीं लैब टैक्नीशियन के लिए 12वीं पास और एमएलटी की डिग्री होनी जरूरी है.
जॉब लोकेशन-मध्य प्रदेश
उम्र सीमा- इस भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई- आवेदन करने के लिए व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि-13 मार्च 2017