जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के जरिए लोअर डिविजनल क्लर्क (एडीसी) के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. इन पद के लिए केवल एनसीसी कैडेट इंस्ट्रक्टर्स, एक्स-प्रिजनर और स्पोर्ट्समैन कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. पद के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है…
कुल पद:
1700
पद का नाम:
लोअर डिविजनल क्लर्क (एडीसी)
योग्यता:
इन पदों के लिए किसी भी विषय से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर से जुड़ी हुई डोएक का O या हायर लेवल सर्टिफिकेट, सीओपीए /डीपीसीएस सर्टिफिकेट, कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, आरएससीआईटी या कंप्यूटर साइंस विषय के साथ 12वीं की योग्यता होनी चाहिए.
उम्र:
उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए.
उम्र की गणना 18 मार्च, 2017 से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. जिसमें अंग्रेजी और हिंदी के दो पेपर होंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट और स्पीड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद चयन किया जाएगा.
वेतन:
चयन के बाद प्रोबेशनर ट्रेनी अवधि के दौरान 8910 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. दो साल के बाद रनिंग पे बैंड-1 वेतन 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे-2400 रुपये दिया जाएगा.
आखिरी तारीख:
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 मार्च, 2017 है.
ऐसे करें आवेदन: