नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के जरिए जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पद पर नियुक्ति दी जाएगी. पद के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है…
कुल पद:
57
पद का नाम:
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता:
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर की नॉलेज भी जरूरी है. वहीं उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
उम्र:
इस पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल निर्धारित की गई है.
वेतन:
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट को पे मैट्रिक्स का लेवल 6 में रखा जाता है. इनका शुरुआती मूल वेतन 35400 रुपये निर्धारित किया गया है.
चयन:
चयन सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस टेस्ट में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव तरह के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार को टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा.
ऐसे करें आवेदन:
आवेदन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफिशियल वेबसाइट sci.nic.in पर जाएं. जिसके बाद Recruitment सेक्शन में Application link for Junior Court Assistant पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
अंतिम तारीख:
10/03/2017